Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 2 नवंबर (हि.स.)। हसनपुर थाना क्षेत्र में गौ-तस्करी की सूचना पर गई पुलिस टीम पर गौ-तस्करों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर जमकर पथराव किया और मौके से फरार हो गए। इस घटना में गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, देर रात एएसआई आबिद हुसैन के नेतृत्व में टीम को गौ-तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम जब हसनपुर के पास पहुंची, तो एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसमें सवार युवक गोवंशों को छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। बताया गया कि गाड़ी पर पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।
पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो कुछ दूरी पर पिकअप में सवार गो-तस्करों ने सरकारी वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया, हालांकि गाड़ी के शीशे टूट गए और वाहन को नुकसान हुआ। पथराव के बाद गो-तस्कर गाड़ी सहित अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार, सभी चारों आरोपी नीले कपड़े पहने हुए थे। थाना प्रभारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात गौ-तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग