नरपतगंज में स्वीप आइकॉन गायक अमर आनंद और पल्लवी जोशी ने गायन के माध्यम से की वोट की अपील
अररिया फोटो:अमर आनंद और पल्लवी जोशी गीत गायन करते


अररिया 02 नवम्बर(हि.स.)। जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार स्वीप गतिविधि के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।रविवार को स्वीप गतिविधि के तहत नरपतगंज प्रखंड में स्वीप आइकॉन मशहूर लोक गायक अमर आनंद और गायिका पल्लवी जोशी ने एक से बढ़कर एक गीतों का गायन कर आम मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।गायक अमर आनंद और पल्लवी जोशी ने हिन्दी,मैथिली और भोजपुरी में गीतों का गायन की और हर एक मतदाता से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार प्रयोग करने को प्रोत्साहित किया।

स्वीप गतिविधि के तहत जिले में आईसीडीएस की सेविका सहायिका और जीविका दीदी के साथ शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर