अररिया विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाची अधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ मतदान केंद्रों का लिया जायजा
अररिया फोटो:सामान्य प्रेक्षक मतदान केंद्र का जायजा लेते


अररिया 02 नवम्बर(हि.स.)। अररिया विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस संजीव कुमार सिंह द्वारा रविवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उनके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी,सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक के द्वारा मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव तैयारी से संबंधित विस्तार से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर एएमएफ अन्तर्गत आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिये। मतदाताओं को मताधिकार के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने एवं वोटर पर्ची पांच दिनों में बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत वितरण कराने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर