Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना/ मुजफ्फरपुर, 02 नवंबर (हि.स.)। बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार चरम पर है। राजनीतिक दलों के नेता प्रदेश की जनता से समर्थन मांग रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को मुजफ़्फ़रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ़्फ़रपुर में साहेबगंज विधानसभा के आसपास के तीन राजग प्रत्याशियों की उपस्थिति में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपना वोट बिहार को 'जंगलराज' से बचने के लिए देना है। 'जंगलराज' से निकाल कर बिहार को विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने किया है । लालू-राबड़ी के शासन में गोपालगंज के जिला अधिकारी (डीएम) जी. कृष्णानैया की हत्या कर दी गई थी। यदि महागठबंधन की सरकार फिर से बिहार में बनती है, तो तीन नए मंत्रालय खुलेंगे, उसमें अपहरण मंत्री बनाए जाएंगे, रंगदारी मंत्री बनाए जाएंगे और अपहरण के साथ खून मंत्री भी बनाए जाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि लालू जी और सोनिया जी में एक ही समानता है, लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बने और सोनिया जी चाहती हैं कि उनका बेटा भारत का प्रधानमंत्री बने, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होने वाला है, क्योंकि ना दिल्ली में प्रधानमंत्री की सीट खाली है और ना ही बिहार में मुख्यमंत्री की सीट खाली है।
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कश्मीर से 370 हटाया, क्या वह हटाना चाहिए था या नहीं । सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और लालू यादव के जमाने में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाकर रखते थे , वह नहीं चाहते थे कि कश्मीर से 370 हटे ।
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हमारी माताओं-बहनों को धुएं वाले चूल्हे से आजादी दिलाई, तो नीतीश कुमार जी ने हर घर नल से जल पहुंचाया और जंगल राज से मुक्ति दिलाई । नीतीश कुमार ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण दिया। पुलिस में महिलाओं का आरक्षण दिया और हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया। नीतीश कुमार ने जब हर महिलाओं के खाते में 10000 रुपये भेजें, तो राजद के एक सांसद हैं, वह चुनाव आयोग के पास चले गए और उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि यह पैसा वापस ले लेना चाहिए,तेजस्वी यादव सुन लो, यह नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी है, पैसा वापस नहीं होगा।
अमित शाह ने कहा कि आज बिहार विदेश में रेल इंजन भेजने वाला पहला राज्य बन गया है। हमने बेगूसराय में 'पीएम मित्र पार्क' बनवाया है।राजगीर की स्थिति देखिए, वहां कितना विकास हुआ है। मुजफ्फरपुर के लिए 20,000 करोड़ की लागत से 'मेगा फूड पार्क' बनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर-बरौनी और गोपालगंज-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर की सड़कों को फोर लेन करने का काम किया है। आज गोरखपुर-हल्दिया एक्सप्रेसवे, जो 6 लेन का है, वह मुजफ्फरपुर होकर गुजरेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर सहित तीन जिलों को मेट्रो भी मिलेगा। मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल दिया गया है और अब पूरे बिहार में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। किसानों को भी किसान सम्मन निधि की राशि 9000 दी जाएगी। 6000 रुपये तो पहले से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जी जा रही है और अब राज्य सरकार की तरफ से 3000 और दिया जाएगा। किसानों के खाते में पूरे 9000 रुपये भेजे जाएंगे ।
अमित शाह ने कहा कि लालू जी जब 2004 से 2014 तक केंद्र में मंत्री थे, तब अपने बिहार को क्या दिया? केवल 280000 (दो लाख अस्सी हजार करोड़ ) रुपये करोड़ दिया। लालू जी के शासनकाल में लालू जी ने बिहार को चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, नौकरी घोटाला, भर्ती घोटाला और होटल घोटाला किया।
अमित शाह कहा, मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं फिर से एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) की सरकार बना दो, हम बिहार को बाढ़ से मुक्त कर देंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी