स्टेट कुश्ती चैम्पियनशिप में वाराणसी टीम का चयन रविवार को, 19 वर्ष से अधिक आयु के युवा पात्र
फोटो प्रतीक


—केदार पहलवान व्यायामशाला, बनियापुर में विभिन्न भार वर्ग में चयनित होंगे युवा पहलवान

वाराणसी, 01 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के निर्देशन में 21 से 23 नवम्बर तक जनपद बागपत में होने वाले उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (पुरुष-महिला) कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वाराणसी टीम का चयन रविवार को होगा।

स्वर्गीय केदार पहलवान व्यायामशाला, बनियापुर में विभिन्न भार वर्ग में पहलवान चयनित होंगे। यहां चयनित खिलाड़ी ही बागपत स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव के अनुसार प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनकी आयु 19 वर्ष से अधिक है। वर्ष 2007 में जन्मे खिलाड़ी मेडिकल प्रमाणपत्र के साथ आएंगे।

प्रतिभागियों को आधार कार्ड, भरा हुआ फॉर्म एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग के वजन वर्ग होंगे – 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किग्रा।

ग्रीको रोमन वर्ग में वजन होंगे – 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किग्रा। इसी तरह महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में वजन होंगे – 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 73 और 76 किग्रा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी