Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--सचिव ने कहा, नकलविहीन परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से तय किए जाएंगे केंद्र --10 नवम्बर तक अपलोड होंगे केन्द्र, तहसील स्तरीय समिति भौतिक सत्यापन 17 नवम्बर तक करेगी
प्रयागराज, 01 नवम्बर (हि.स.)। यूपी बोर्ड ने 2026 की हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण की नीति तय करके आज जारी कर दी है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता और नकलविहीन परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से केंद्र तय किए जाएंगे।
सचिव ने शनिवार को बताया कि शासनादेश संख्या 01 नवम्बर 2025 द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारण की नीति/मानक तय किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र निर्धारण की सम्पूर्ण कार्यवाही 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी। यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र तय करने के लिए मुख्य चरणों की समय-सारिणी भी तय कर दी है। विद्यालयों द्वारा भौतिक संसाधन सम्बन्धी विवरण 10 नवम्बर तक अपलोड किए जाएंगे, तहसील स्तरीय समिति द्वारा भौतिक सत्यापन 17 नवम्बर तक किया जाएगा।
सचिव ने बताया कि सत्यापित आख्या ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर, परिषद द्वारा ऑनलाइन चयनित केन्द्रों की प्रारम्भिक सूची 27 नवम्बर तक जारी की जाएगी। डिबार एवं अनर्ह विद्यालयों की सूची 28 नवम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आपत्तियां/प्रत्यावेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आपत्तियों का निस्तारण 11 दिसम्बर तक किया जाएगा। अनुमोदित केन्द्र सूची परिषद की वेबसाइट पर 17 दिसम्बर तक अपलोड की जाएगी। यदि किसी को पुनः आपत्ति हो तो वह 22 दिसम्बर तक ऑनलाइन दर्ज कर सकेगा। अन्तिम रूप से परीक्षा केन्द्रों की सूची 30 दिसम्बर तक जारी की जाएगी। सभी कार्यवाही परिषद की वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद के माध्यम से की जाएगी।
अंत में सचिव ने बताया कि प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति और तहसील स्तरीय सत्यापन समितियां पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगी, परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, तकनीकी सत्यापन और समयबद्धता के साथ किया जाएगा ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाएं पूर्णतः नकल-मुक्त रहे। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र, अभिभावक एवं प्रबन्धक निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग लें, किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा सुझाव पोर्टल पर समय से दर्ज करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र