Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 01 नवम्बर (हि.स.)। क्षेत्र में दो युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।
घटना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के गांव मदनापुर के पास की है। जनपद सीतापुर के थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम अहेवा निवासी सचिन कुमार (28) पुत्र अवधेश कुमार अपने ममेरे भाई सौरभ पुत्र लज्जाराम के साथ शनिवार को किसी कार्यवश कस्बा फतेहपुर आया था। शाम को दोनों अपना काम निपटा कर दोपहिया वाहन से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अचानक फतेहपुर वाया भगौली मार्ग पर ग्राम मदनपुर के पास कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी दोनों युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। और दोनो युवकों को गम्भीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने बाइक चला रहे सचिन को मृत घोषित कर दिया।
सचिन तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह पिता के साथ खेती का कार्य करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में कोतवाल संजीव सोनकर ने बताया, पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही विधिक व आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी