ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में व्यवस्था को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
ज्ञापन में मांग रखते शिक्षक


जालाैन, 1 नवंबर (हि.स.)। शनिवार की शाम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अध्यक्ष ठाकुर दास के नेतृत्व में ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को साैंपा।

ज्ञापन में मांग की कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था पूरी तरह अव्यावहारिक है, बिना सोचे समझे लागू कर दिया गया है, ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क तथा बिजली की समस्या होने के कारण इससे छात्रों तथा शिक्षकों दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक संघ का कहना था कि पूर्व में इस व्यवस्था के विरोध में जब शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी तो इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी लेकिन फिर पता नहीं किस तरह यह व्यवस्था लागू कर दी गई है जो परेशानी का कारण बनी हुई है। संघ ने विभागीय अधिकारियों पर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के नाम पर वेतन रोकने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है, तथा शासन प्रशासन से मांग की है कि यह व्यवस्था तक ठीक नहीं है लिहाजा इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए ताकि शिक्षा कार्य प्रभावित न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा