पति की दोनों किडनी फेल, प्रशासन से गुहार पर पत्नी को मिला अंत्योदय कार्ड
पीड़िता


उरई, 1 नवंबर (हि.स.)। कोंच नगर के जवाहर नगर नई बस्ती निवासी कल्पना पत्नी पप्पू कुशवाहा के प्रयास रंग लाए हैं। जानकारी के अनुसार कल्पना ने बीते 2 अगस्त को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके पति की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। उन्होंने शासन से सहायता राशि दिलाने की मांग की थी।

एसडीएम ज्योति सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आपूर्ति विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्पना के नाम से अंत्योदय कार्ड जारी किया। शनिवार को कल्पना को यह कार्ड प्राप्त हुआ।

पीड़िता कल्पना ने कहा कि अब वह शासन से अपने पति के इलाज और आर्थिक सहायता की गुहार लगा रही हैं ताकि उनके पति का समुचित उपचार हो सके। उन्होंने प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा