Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 1 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों के 64 मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी ने पुलिस के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। देवास गेट थाना पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी। आरोपी पर हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, अवैध कब्जा, जुआ-सट्टा और धमकी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
देवासगेट थाना पुलिस ने शनिवार को बताया कि यूनुस पठान उर्फ छैनू पुत्र बाबू डबल निवासी फाजलपुरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी बार-बार स्थान बदलकर पुलिस से बचता रहा। लगातार बढ़ते दबाव के चलते आखिरकार यूनुस ने न्यायालय मेंं मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। देवास गेट पुलिस उससे अन्य अपराधों और उसके साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तारी पर था 10 हजार का इनाम
थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि यूनुस पठान पर कोतवाली थाना पुलिस के एक मामले में गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह कई बार जेल जा चुका है। हर बार रिहा होने के बाद उसने फिर अपराध का रास्ता अपना लिया। पुलिस अब उसके नेटवर्क और पुराने मामलों से जुड़े अन्य फरार आरोपियों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल