Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



अमेठी, 1 नवंबर (हि.स.)। जनपद अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। शौच के उपरांत घर लौट रहे एक अधेड़ किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया।
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभनपुर गांव निवासी हरिलाल (55) पुत्र सोमई शनिवार की देर शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे। लौटते समय अचानक पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि सांड ने हरिलाल को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन गंभीर अवस्था में हरिलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरिलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी आवारा सांडों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी