सोमेश सोरेन के पक्ष में विधायक ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सोमेश सोरेन के पक्ष में राम सूर्या मुंडा ने चलाया जनसंपर्क अभियान


खूंटी, 1 नवंबर (हि.स.)। घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। शनिवार को उन्होंने धालभूमगढ़ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके सर्विला, नुवाग्राम, भादुवसोली और भादुवा का व्यापक दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की। जनसभाओं के दौरान विधायक ने लोगों से अपील किया कि वे आगामी उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र के विकास को नई दिशा दें।

विधायक ने कहा कि गांवों में उत्साहपूर्ण माहौल साफ संकेत दे रहा था कि लोग इस उपचुनाव में झामुमो के पक्ष में मजबूती से एकजुट हैं और पार्टी की भारी जीत निश्चित है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अमन सोरेन, सुंदरलाल हांसदा, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी घनश्याम महतो, विक्रम सोरेन सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा