Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 1 नवंबर (हि.स.)। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेल और युवा विभाग झारखंड के सौजन्य से अल्मा मेटर संस्था की ओर से आयोजित आठ दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का समापन शनिवार को किया गया।
25 अक्टूबर से एक नवंबर तक चली। इस कार्यशाला में 25 कलाकार-प्रतिभागियों को अभिनय और संगीत का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंतिम दिन प्रतिभागियों ने बेटी छुआ और सड़क की पाठशाला नाटकों का प्रभावी मंचन कर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष चैतन्य कुमार गंझु और सचिव भूपेंद्र कंसारी भी मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यशाला में अभिनय प्रशिक्षण हरी लाल महतो और राजेंद्र महतो ने दिया, जबकि नाटकों का निर्देशन भूपेंद्र कंसारी ने किया। संगीत प्रशिक्षण उमेश ने दिया। वहीं कार्यक्रम में फीडबैक सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा