Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 1 नवंबर (हि.स.) । प्यार और हिम्मत की मिसाल बन चुकी मुजफ्फरनगर की 23 वर्षीय निशा अंसारी ने परिवार और समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए अपने प्रेमी सुरजीत कुमार से शादी कर ली। शादी के बाद निशा ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम निशा कुमारी रख लिया है।
निशा का कहना है कि वह सुरजीत से पांच साल से प्यार करती हैं और अब उसी के साथ रहना चाहती हैं। शादी के बाद वायरल हुए वीडियो में निशा ने साफ कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी ने मुझे बहकाया नहीं। मेरे घरवाले धमकियां दे रहे हैं, मुझे जान का खतरा है। पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।”
कहानी पांच साल पहले बरेली के एक पार्क में शुरू हुई थी, जब निशा की मुलाकात सुरजीत से हुई। दोस्ती और प्यार का रिश्ता गहराता गया, लेकिन परिवार को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो पिता का रवैया बेहद सख्त हो गया। बार-बार झगड़े और मारपीट के बीच निशा ने घर छोड़ने का निर्णय लिया और बरेली के एक शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग निशा की हिम्मत और प्यार की जीत की सराहना कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है और युवती की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। निशा-कुमार की यह कहानी समाज की पुरानी बंदिशों को चुनौती देने वाली मिसाल बन गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार