बीएसएफ जवानों ने बनाया बिना हैंडल पकड़े एक घंटे से ज्यादा बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बिना हैंडल पकड़े एक घंटे से ज्यादा बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड


भोपाल, 01 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में बीएसएफ जवानों ने शनिवार को बाइक चलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह कीर्तिमान वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान दर्ज किया गया। दिल्ली से आए अधिकारियों की उपस्थिति में बीएसएफ टेकनपुर के प्रशिक्षण केंद्र के जवानों ने बिना हैंडल पकड़े रॉयल एनफील्ड बुलेट को लगातार एक घंटे से अधिक समय तक चलाकर 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया' में अपना नाम दर्ज कराया।

इस कार्यक्रम में कुल 69 प्रतिभागी शामिल हुए। ये जवान 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया', 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' और 'वेस्ट ऑफ इंडिया रिकॉर्ड्स' जैसी अन्य संस्थाओं में भी अपनी उपलब्धियां दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूरा आयोजन बीएसएफ निरीक्षक विश्वजीत भाटिया के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उनके निर्देशन में जवानों ने अपने कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। अकादमी द्वारा लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर