उज्जैनः इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर युवक ने लगाई फांसी
इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर युवक ने लगाई फांसी


उज्जैन, 1 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के मक्सी रोड स्थित विधायक नगर में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले युवक ने अपने दोस्त को इसकी जानकारी भी दी थी। लेकिन जब तक वह उसे बचाने के लिए पहुंचता तब तक उसने फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की थी।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मक्सी रोड स्थित विधायक नगर निवासी शिवा पिता राजेंद्र जूनवाल 18 वर्ष ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोस्त और परिजन उसे फंदे से नीचे उतार कर उपचार के लिए चरक अस्पताल में लेकर आए थे। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवा की मां उसे काफी पहले छोडक़र जा चुकी है। वह अपने पिता के साथ घर में रहता था। वह पढ़ाई के साथ सोलर पैनल लगाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम शिवा अपने दोस्त अंकित से मिलने आया था। कुछ देर बाद वह घर पर खाना बनाने के लिए जाने का बोलकर चला गया।

आत्महत्या से पहले अपडेट की स्टोरी

घर जाने के बाद शिवा ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटो के साथ एक इमोशनल गीत लगाकर स्टोरी अपडेट की। कुछ देर बाद उसने अपने दूसरे दोस्त संदीप जूनवाल को फोन लगाया और कहा कि वह फांसी लगा रहा है। उसने कारण पूछा तो शिवा ने फोन काट दिया। संदीप ने तत्काल क्षेत्र में रहने वाले आयुष को घर भेजा। लेकिन तब तक शिवा ने फांसी लगा ली थी। पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल