Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 1 नवंबर (हि.स.)। रेल पुलिस ने तेतुलमारी स्टेशन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तस्कर इस शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने के फिराक में थे।
रेल पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात तेतुलमारी रेल स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस के पास करने के समय रेल पुलिस तेतुलमारी स्टेशन पर गस्त कर रही थी।
इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर पांच लोगों को भारी-भरकम पिट्ठू बैग के साथ देखा गया। इनसे पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन्हें हिरासत में ले लिया गया।
इसके बाद इनकी बैग की तलाशी लेने पर इनके बैग से अंग्रेजी शराब की 165 बोतले निकली। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में पंकज कुमार श्रीवास्तव (38), रमन कुमार (34), रोहन कुमार (20), जितेंद्र कुमार (22) और शंकर कुमार साहनी (22) शामिल हैं। ये सभी बोकारो बेरमो के रहने वाले हैं।
रेल पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इन शराब तस्करों ने बताया कि ये इन शराब की बोतलों को बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचा करते हैं। इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है। फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्करों और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा