Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन बाइक से जा रहे एक परिवार पर मुगलजान गांव के स्कूल के पास अचानक आम के पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। घटना में बाइक चालक 32 वर्षीय सुरेंद्र मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता सुरेश मेहता और माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गुरुवार सुबह हुई। ग्रामीणों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया। चिकित्सकों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया,जबकि घायल सुरेश मेहता और उनकी पत्नी कमला देवी का उपचार किया जा रहा है।
मुखिया रेणु देवी ने बताया कि सुरेश मेहता और कमला देवी को बरवाडीह -डेहरी पैसेंजर ट्रेन से डेहरी ऑन सोन जाना था। ट्रेन पकड़ने के लिए एक बाइक पर तीनों गांव से जपला रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे।
घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में मातम सा माहौल है।
सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि चलती बाइक पर पेड़ की डाली गिरने से हादसा हुआ। एक की मौत हुई है। दो जख्मी हैं। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार