Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मतोडा थाना क्षेत्र में गत 16 अक्टूबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि गत 16 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे से 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर कमरे में रखी दो सूटकेस में रखे लगभग 9 तोला सोने और 50 तोला चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर खुलासा करने के लिए एएसपी ब्रजराज सिंह चारण के निर्देशन में मतोडा थानाधिकारी अचलाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने संदिग्ध आरोपी कालूसिंह को गांव सुवाप से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान मुल्जिम कालूसिंह ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 9 तोला सोना और 50 तोला चांदी के गहने, साथ ही चोरी के दौरान उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपी कालूसिंह ने बताया कि उसने पहले भी ईशरू गांव में एक कैबिन से चोरी की थी। पुलिस अब आरोपी कालूसिंह से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश