सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। तजना भवन खूंटी में सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा सोमवार को 65वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पिछले एक वर्ष के दौरान देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देनेवाले अमर बलिदानी जवानों को याद किया गया। उनके नाम पढ़ कर सुना
सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस


खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। तजना भवन खूंटी में सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा सोमवार को 65वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पिछले एक वर्ष के दौरान देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देनेवाले अमर बलिदानी जवानों को याद किया गया। उनके नाम पढ़ कर सुनाए गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन में 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पुष्कर भारद्वाज, उप कमांडेंट संतोष कुमार, चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार यादव सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे। मौके पर बताया गया कि 21 अक्टूबर को भारत में हर साल पुलिस स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग मे सीमा की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 20 जांबाज सैनिकों के एक छोटे से दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था लेकिन सीआरपीएफ जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया और कर्तव्य की बलि बेदी पर 10 जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस के दिन देश के सुरक्षा बल चाहे वो राज्य पुलिस हो या अर्धसैनिक बल सभी एक साथ मिलकर इस दिवस को मनाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा