Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी में 18 से 24 नवंबर 2024 तक होने वाली सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के जरूरी प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए सोमवार को उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में प्रशासनिक स्तर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीसी रोहित राठौर सहित लोक निर्माण, बिजली, नगर निगम, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि रैली के आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने भर्ती रैली के सफल आयोजन और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कीं। उन्होंने भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। भर्ती रैली मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि दिवाली के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पड्डल मैदान में मौके पर तैयारियों को परखा जाएगा ताकि रैली के सफल आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।
सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डी एस सामंत ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला प्रशासन से व विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती रैली में तीन जिलों मंडीए कुल्लू व लाहौल.स्पिति के 3300 से अधिक युवा भाग लेंगे। सात दिन तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 700 से अधिक युवा रैली स्थल में पहुंचेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा