Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाेकाराे, 21 अक्टूबर (हि.स.)। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में साेमवार काे एक बैठक हुई। बैठक में गोमिया विस क्षेत्र में आने वाले 13 पंचायतों में निवास करने वाले आजसू पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ अलग-अलग पंचायतों के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए।
बैठक में लंबोदर महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह व उमंग दिख रहा है। इसका सकारात्मक प्रभाव क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बैठक में आए लोगों ने महतो की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर घर-घर व गांव-गांव में जाकर अपनी-अपनी सक्रियता बनाए रखने की बात कही। साथ ही कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद होने वाली सभा में हम सभी को जहां बढ़-चढ़कर भाग लेना है वहीं भारी उपस्थिति भी दर्ज करानी है।
बैठक में मुमताज अंसारी, धनेश्वर महतो, दिनेश गुप्ता, चंदन सिन्हा, संटू सिंह, गोपाल महतो, रतन महतो, प्रीति देवी, अनामिका देवी, बीना देवी, सुलेखा देवी, भोला शंकर महतो, रतन महतो, धनु लाल महतो, संतोष महतो, नरेश महतो, रत्नेश मिश्रा, रितेश सिन्हा ,राजू महतो, बृजेश भारती, भद्रु महतो व सिन्हा नायक आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना