मतदान कर्मियों को गहन प्रशिक्षण दें अधिकारी: निर्वाचन पदाधिकारी
खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्रशिक्षण कोषांग को सक्रिय होकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन के आधार पर महिला मतदान कर्मियों एवं पुरूष मतदान कर्मियों को गहन प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि इससे चुना
मतदान कर्मियों को गहन प्रशिक्षण दें अधिकारी: निर्वाचन पदाधिकारी


खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्रशिक्षण कोषांग को सक्रिय होकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन के आधार पर महिला मतदान कर्मियों एवं पुरूष मतदान कर्मियों को गहन प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि इससे चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को जारी एसओपी के तहत निर्धारित समय पर पूर्ण कराते हुए सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।

अनिवार्य सेवा के सभी नोडल पदाधिकारी से पोस्टल बैलेट के विषय पर चर्चा करते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरवाने एवं पोस्टल बैलेट से मतदान संबंधित सम्पूर्ण तैयारियों को पूर्ण कराने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश डीसी ने दिए। हेल्पलाइन आने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पादन का निर्देश उन्हासेंने दिया। सुविधा एप्प के माध्यम से राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए प्राप्त होनेवाले अनुमति पत्रों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। एमसीएमसी को लेकर रोजाना की रिपोर्ट आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी, डीएसपी मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर समेत सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा