Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के भतीजे उमंग ठाकुर पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला उन युवकों ने किया जिनके खिलाफ दो दिन पूर्व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और उनके घर से नशे का सामान व नकदी बरामद की गई थी।
उमंग ठाकुर, जो वार्ड पंच हैं, ने इस मामले में गवाही दी थी। उनकी गवाही के बाद उन पर यह हमला किया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में उमंग ने बताया कि सोमवार को वह पंचायत प्रधान का हालचाल जानने के लिए उनके घर जा रहे थे। जलग्रां टब्बा मार्केट में कुछ सामान खरीदने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी, तभी गांव के दो युवकों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और उन पर बहसबाजी करने लगे।
उमंग ने बताया कि जब उन्होंने वहां से जाने की कोशिश की और पंचायत उपप्रधान के घर पहुंचे, तो वे युवक भी उनके पीछे आए। गाड़ी से उतरते ही उन युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
उमंग ने कहा कि दो दिन पहले ही पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि इन युवकों के घर से नशे का सामान बरामद हुआ था। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस के सामने गवाही दी थी, जिसके चलते उन पर यह जानलेवा हमला किया गया।
एसपी राकेश सिंह ने पुष्टि की है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल