Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरोपियों से दो मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद
हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पूर्व शाम को बीएसएफ सेंटर के पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और कागजात लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हिसार की दीनदयाल बस्ती निवासी अरुण उर्फ बॉक्सर, अमन उर्फ मिंटू, कमल और छोटूराम कॉलोनी निवासी रितिक उर्फ सुखा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और कागजात बरामद किए है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई सूरजमल ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में लांधड़ी गांव निवासी अजीत ने 14 अक्टूबर की शाम को चार अज्ञात युवकों द्वारा बीएसएफ सेंटर के पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और कागजात लूटने के बारे में शिकायत दी थी।
शिकायत में अजीत ने बताया कि वह अग्रोहा मेडिकल में नौकरी करता है। घटना के दिन शाम को वह मोटरसाइकल पर सवार हो लांधड़ी आ रहा था कि बीएसएफ सेंटर के पास 4 मोटरसाइकल सवार युवकों ने उसे रुकवाया और मार-पिटाई कर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और कागजात छीन कर ले गए। एएसआई सूरजमल ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीनी गई मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही दो मोबाइल फोन और कागजात भी बरामद किए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा बीएसएफ सेंटर के पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और कागजात लूटने की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आरोपियों ने 9 अक्तूबर को हिसार के ज्योतिपुरा मोहल्ला से चोरी किया था। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर