Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सोनीपत शहर थाना पुलिस ने गाड़ी चोरी के मामले में
तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अक्षत, विजय, और अंकुश शामिल
हैं, जो सोनीपत के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। घटना का विवरण देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया गया कि
18 अक्टूबर को मोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी काले रंग की महिंद्रा
थार, जो उसके भाई रोहित के नाम पर थी, चोरी हो गई है। मोहित ने बताया कि 17 अक्टूबर
की रात करीब 12:45 बजे वह अपनी गाड़ी को घर के सामने गली में खड़ी करके सोने चला गया
था, लेकिन सुबह उठने पर गाड़ी गायब मिली। इस पर थाना शहर सोनीपत में केस दर्ज किया
गया।
थाना शहर सोनीपत की जांच टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही प्रवीन
ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीन आरोपितों अक्षत मयूर विहार सोनीपत,
विजय निवासी मुरथल, सोनीपत व अंकुश निवासी फरमाना हाल शास्त्री कॉलोनी सोनीपत को गिरफ्तार
किया है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों से चोरीशुदा गाड़ी सहित घटना में प्रयुक्त गाड़ी
को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के
आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिए गए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना