Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित अमर वाटिका परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज साेमवार काे शहीद परेड कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। इस दाैरान बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. के द्वारा एक सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुये छत्तीसगढ़ पुलिस के 11 बल के सदस्य सहित देश के कुल 216 शहीदों का नाम वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दाैरान बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि बस्तर संभाग की शांति सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में थाना/सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्रवासियों की जानमाल की रक्षा हेतु समर्पित होकर कार्य करेगा l
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित शहीद परेड कार्यक्रम में बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर स्थित अमर वाटिका परिसर में शहीद परेड कार्यक्रम में सांसद बस्तर महेश कश्यप, महापौर जगदलपुर सफिरा साहू, कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह, कलेक्टर बस्तर हरीश एस., पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे तथा अमर वाटिका जगदलपुर में शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि बस्तर क्षेत्र के शांति सुरक्षा एवं विकास हेतु छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात् विगत 24 वर्षों में 1302 सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा शहादत दी गई तथा 1777 ग्रामीणों द्वारा अपनी जान की आहूति दी गई। देश के शांति सुरक्षा एवं अखण्डता हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये पुलिस बल सदस्यों की शहादत को नमन करते हुये प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे