Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 21 अक्टूबर(हि.स.)।
फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीएम शैलजा पांडे की अध्यक्षता में दीपावली,काली पूजा और छठ को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।जिसमे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अंकिता कुमारी,अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कृष्ण समेत अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में दीपावली,काली पूजा और छठ को लेके विधि व्यवस्था संधारण के साथ साफ सफाई,छठ घाट का निर्माण,घाट पर रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाने को लेकर विशेष मंथन किया गया।काली पूजा के दिन कई स्थानों पर मध्य रात्रि को बलि प्रथा का प्रचलन के मद्देनजर उन मंदिरों में दंडाधिकारी और पुलिस बलों की रातभर प्रतिनियुक्ति रहने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य पार्षद वीणा देवी, वाहिद अंसारी, मूलचंद गोलछा, रमेश सिंह,विमल सिंह प्रदीप देव,ज्योति भगत,इंजीनियर आयुष अग्रवाल, पवन मिश्रा, विनोद सरावगी, सुरेंद्र कुमार यादव, गुड्डू अली, इरफान शेखर, दिलशाद अहमद, कुंदन चौधरी आदि लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर