Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पकड़े गए बदमाशाें ने सासनी क्षेत्र में 10 अक्टूबर को हथियारों के बल पर लूटे थे मवेशी
हाथरस, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सासनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ कर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं। घायल दोनों पशु चोरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 10 अक्टूबर को सासनी क्षेत्र के गांव खेडा फिरोजपुर से बदमाश हथियारों की बल पर मवेशी लूट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। तब से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी। रविवार की देर रात सासनी में नानऊ रोड में कौमरी बम्बा के पास सासनी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की बाइक सवार पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद कांबिंग कर पुलिस ने उनके चार अन्य साथियों को पकड़ लिया। मुठभेड़ में घायल बदमाशों में मुकीम उर्फ चूहा पुत्र बक्शी खां निवासी मेवली और अरमान उर्फ फरमान पुत्र बाबू खां निवासी मेवली थाना हाथरस जंक्शन शामिल हैं। इन दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इनके चार अन्य साथियों में बैंगन उर्फ कप्तान पुत्र मुकुट सिंह निवासी नगला बारी खान थाना बरहन, तिलक पुत्र गोपीराम निवासी नगला बिहारी आगरा, शशि पुत्र तिलक निवासी नगला बिहारी थाना बरहन आगरा और भुल्लन उर्फ आसिफ पुत्र लाल खा निवासी नौरंगाबाद थाना सिकंद्राराऊ हाथरस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से अवैध तमंचे, चाकू, रस्सी, बाइक और 20,500 रुपये भी बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन पर पहले से भी चाेरी समेत विभिन्न धाराओं में
कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में इन बदमाशों ने मवेशी लूट के साथ कई वारदातों को अंजाम दिए थाने की जानकारी दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना