Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 21 अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज के औराही पश्चिम पंचायत के रेणुगांव में अगले वर्ष होने वाले विष्णु विराट महायज्ञ के आयोजन को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया।पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया।आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन अगामी 10 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जाएगा।रेणु युवा क्लब एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद चयनित यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापित की गई।
मौके पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव के साथ फणीश्वरनाथ रेणु के ज्येष्ठ सुपुत्र सह पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु मौजूद थे।मौके पर पप्पू यादव ने मौजूद धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविष्णु यज्ञ को लेकर आयोजित भूमि पूजन सामरोह में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।यज्ञ एवं भूमि पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का संचार होता है। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर