Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में बादशाह खान नागरिक अस्पताल में तीन दिन की दुधमुंही बच्ची को अस्पताल के बेड पर छोडक़र फरार होने वाली महिला काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बच्ची की मां व उसके पिता का पता लगा लिया है। महिला मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली सोनी है, जो अपने पति और दो बेटियों के साथ बल्लभगढ़ स्थित पीली कोठी के पास रह रही है।
जानकारी के अनुसार सोनी नाै महीने की गर्भवती थी। उसे जब प्रसव पीड़ा हुई तो वह 29 सितंबर को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती हुई। इसी दिन शाम को उसने एक तीसरी बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म देने के बाद अब उस पर तीन-तीन बेटियों के पालन पोषण बोझ आ गया। इसके चलते वह 30 सितंबर को अपनी नवजात बेटी को जच्चा बच्चा वार्ड में ही बेड पर छोड़ कर भाग गई। बाद में बच्ची को अस्पताल के स्पेशल चिल्ड्रन केयर वार्ड में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना स्थानीय तीन नंबर पुलिस को दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज सोमपाल जांच अधिकारी मनोज अपनी टीम के साथ महिला और उसके पति को खोजने में जुट गए। बता दें कि पुलिस के पास केवल महिला के भर्ती होते समय फाइल पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।
एड्रेस भी फाइल पर पूरा नहीं दिया हुआ था। फोन तो मिल रहा था, लेकिन उसे कोई उठा नहीं रहा था। बाद में फोन भी स्विच ऑफ हो गया। पुलिस अब महिला को बल्लभगढ़ से खोज निकाला। उसके साथ उसका पति भी था ओर उसकी दो बेटियां भी। पति संतोष और सोनी ने बताया कि उनके पास पहले ही दो बेटियां थी। उन्हें बेटा होने की इच्छा थी, लेकिन बेटी हो गई। तीन-तीन बेटियों को कैसे पालेंगे, इसी के डर से वह बेटी को अस्पताल में ही छोड़ कर फरार हो गए थे। अब उन्हें अपने किए पर पछतावा हो रहा है। जिस तरह उनकी दो बेटियां हैं वह अपनी तीसरी बेटी को भी ऐसे ही पाल लेंगे। फिलहाल जांच अधिकारी मनोज ने बच्ची व उसके माता-पिता को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया। सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को उसके माता-पिता के हवाले करने के निर्देश दिए। इसके बाद माता-पिता के बयान दर्ज कर उन्हें बेटी का सही से पालन करने की बात कह कर घर भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर