Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुर्शिदाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही एक नर्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना इलाके की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत नर्सिंग स्टाफ का नाम मौसमी कुंडू (31) है। वह राजनगर इलाके की निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जंगीपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लेबर रूम में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ दोपहर करीब दो बजे अपने पति की मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धूप के कारण महिला बाइक की सीट के पीछे छाता लेकर बैठी थी। जब वह अस्पताल के पास पहुंची तभी हवा के झोंके से उसके हाथ में मौजूद छाता पलट गया जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गई। इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। मौसमी को तुरंत जंगीपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा