Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झुंझुनू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उप चुनाव 2024 के तहत झुंझुनू सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है। शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें उम्मीदवार सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अपने पर्चे दाखिल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 23 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी। इधर नामांकन पत्र दाखिल अभी तक किसी ने ना किया हो। लेकिन सात जनों ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से नामांकन पत्र लिया है। जिनमें भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू, भाजपा के बागी प्रत्याशी बबलू चौधरी, चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस नेता अमित ओला, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, डॉ. कमलचंद सैनी, कैलाशदास महाराज सारी तथा नरेंद्र सिंह पुत्र प्यारेलाल के नाम शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश