मेयर ने दिल्ली के नरेला क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से मच्छररोधी दवा के छिड़काव के कार्य का शुभारंभ किया
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सोमवार को नरेला क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 33 रानीखेड़ा में जलजमाव प्रभावित इलाकों में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु ड्रोन तकनीक के माध्यम से मच्छररोधी दवा के छिड़काव का शुभारंभ
मेयर ने दिल्ली के नरेला क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से मच्छररोधी दवा के छिड़काव के कार्य का शुभारंभ किया


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सोमवार को नरेला क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 33 रानीखेड़ा में जलजमाव प्रभावित इलाकों में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु ड्रोन तकनीक के माध्यम से मच्छररोधी दवा के छिड़काव का शुभारंभ किया। इस अभियान के अंतर्गत व्यापक क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया जिससे डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद मनीषा जसबीर कराला,नरेला क्षेत्र के उपायुक्त पवन यादव,निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लल्लन राम वर्मा सहित निगम के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

डॉ. शैली ओबरॉय ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में पहली बार ड्रोन के माध्यम से मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण कई जगह जलजमाव की स्थिति का सामना करना पड़ा। इस इलाके में बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें बारिश के बाद हुए जलजमाव को खत्म करना है और उसके बाद मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम की जायेगी। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि पिछले 2-3 महीनो में मच्छरों की रोकथाम के लिए कई स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है और आरडब्लूए के साथ बैठकें की जा रही हैं। मेयर ने कहा कि इसी कड़ी में दिल्ली में पहली बार ड्रोन के माध्यम से मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आप सरकार ने श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब निगम के सफाई कर्मचारियों को महीने के पहले हफ्ते में वेतन का भुगतान कर दिया जाता है। पहले निगम के सफाई कर्मचारी सेवानिवृति की आयु तक पक्का नहीं हो पाते थे लेकिन जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है हमने लगभग 10,000 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया है। मेयर ने कहा कि निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद दिल्ली की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है। उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ों पर दिन रात काम चल रहा है। मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधि दिल्ली के नागरिकों की हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मेयर ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वो अपने आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें। डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि रानीखेड़ा वार्ड में कुछ जगहों पर पानी की निकासी की सुविधा नहीं है और इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने के कारण यहां पर लार्वारोधी कार्य करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। मेयर ने कहा कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर दिल्ली में पहली बार ड्रोन के माध्यम से मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में यह अभियान चलाया जाएगा। मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी नागरिकों की सुविधा के लिए कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से उन इलाकों में भी दवा का छिड़काव किया जा सकेगा जहां निगम कर्मचारी नहीं जा सकते।

नरेला क्षेत्र के रानीखेड़ा वार्ड में आज ड्रोन के माध्यम से लगभग 15 हैक्टेयर में कीटनाशक का छिड़काव किया गया। ड्रोन 4 से 5 दिन इसी इलाके में दवा का छिड़काव करेगा। दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए जलजमाव वाले इन इलाकों में पारंपरिक साधनों द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव करना काफी चुनौतीपूर्ण था। इसके अलावा इन क्षेत्रों में खतरनाक जहरीले जीव जैसे सांप,बिच्छू इत्यादि का भी खतरा है। ड्रोन के माध्यम से इन कठिन स्थानों तक मच्छरजनित दवा का छिड़काव करना संभव होगा। दिल्ली नगर निगम का यह प्रयास दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी