Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 अक्टूबर( हि.स.)। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर सोमवार को रांची के मोरहाबादी में मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के ज्ञान प्रकाश साहु के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एडीजी अभियान संजय आनन्दराव लाठकर, झारखंड जगुआर एसपी आलोक प्रियदर्शी, जैप एवं पुलिस मुख्यालय के पुलिस पदाधिकारियों हिस्सा लिया।
साथ ही अतुल गैरा (लाइव सेवर, रांची ) और मॉर्निंग वाकर्स के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में एडीजी अभियान सहित छह पुलिस पदाधिकारी, 33 पुलिसकर्मी एवं 22 मॉर्निंग वाकर्स (आम नागरिक) ने मिलकर कुल 62 यूनिट रक्तदान किया। आम नागरिकों ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह प्रण लिया कि वे इस वर्ष की भांति हर वर्ष उनकी स्मृति में रक्तदान करते रहेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बलिदान को सम्मानित करना था। जिन्होंने कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहुति दी। सभी पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों ने रक्तदान के माध्यम से मानव जीवन को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे