Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाला है। ऐसे में आईपीओ निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि अभी तक के सबसे बड़े आईपीओ से उन्हें लिस्टिंग के दौरान फायदा होगा या फिर नुकसान का सामना करना पड़ेगा। यानी हुंडई मोटर इंडिया के शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होंगे या फिर डिस्काउंट पर इनकी लिस्टिंग होगी।
बतादें कि हुंडई मोटर इंडिया के 27,870.16 करोड़ रुपये के आईपीओ को लॉन्चिंग के बाद पहले 2 दिन तक इन्वेस्टर्स की ओर से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) की ओर से जम कर किए गए निवेश के कारण इस आईपीओ की लाज बच गई और ये आईपीओ ओवरऑल दोगुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने में सफल रहा। लेकिन, आखिरी दिन भी रिटेल इन्वेस्टर्स और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में शत प्रतिशत सब्सक्रिप्शन नहीं हो सका था।
ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का मिला-जुला रुख बना रहा है। ग्रे मार्केट में इसकी बोली 470 रुपये के प्रीमियर के साथ से शुरू हुई थी। शुरुआती 2 दिन में ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का प्रीमियम 570 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद इस शेयर के प्रीमियर में गिरावट आने लगी। 2 दिन पहले ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया को मिलने वाला प्रीमियम जीरो लेवल से भी नीचे आकर 32 रुपये के डिस्काउंट पर पहुंच गया था। हालांकि कल और आज ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर की स्थिति में सुधार हुआ। आज शाम 5 बजे ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर के लिए 85 रुपये का प्रीमियम चल रहा था। अगर यही ट्रेंड कल सुबह तक भी बना रहा, तो हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ निवेशक लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर सकते हैं।
बतादें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। साल 2022 में एलआईसी का 21,008.48 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था। इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल रही थी लेकिन लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयर ने आईपीओ निवेशकों को करारा झटका दिया था। आईपीओ के तहत एलआईसी ने 949 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे, लेकिन बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 867.20 रुपये के स्तर पर हुई। पूरे दिन के कारोबार के बाद एलआईसी के शेयर 875.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। इस तरह पहले दिन ही एलआईसी के आईपीओ निवेशकों को करीब 75 रुपये का नुकसान हो गया था। ये स्थिति भी तब हुई थी, जब ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था।
ऐसे में यदि हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों की बात करें, तो कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से तो ठंडा रिस्पॉन्स मिला ही है, ग्रे मार्केट में भी इसकी स्थिति अच्छी नहीं रही है। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 1,960 रुपये के भाव पर जारी किए गए हैं। कहा जा रहा है कि शेयर के हाई वैल्यूएशन के कारण निवेशकों ने इसके प्रति रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में अगर कल लिस्टिंग के वक्त भी निवेशकों की रुचि इस शेयर के प्रति नहीं बनी, तो ये शेयर डिस्काउंट पर यानी आईपीओ मूल्य से कम पर भी लिस्ट हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक