22 अक्टूबर को कोटमसर गुफा पर्यटकों के लिए फिर से खुल जायेगा :  चूड़ामणि सिंग
जगदलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित काेटमसर गुफा अपनी रहस्यमय और रोमांचकारी विशेषताओं के लिए विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है, जिसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकाें के आकर्षण केंद्र रहता है, जिसके खुलने खा सबकाे इंतजार रहता है।
कोटमसर गुफा


जगदलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित काेटमसर गुफा अपनी रहस्यमय और रोमांचकारी विशेषताओं के लिए विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है, जिसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकाें के आकर्षण केंद्र रहता है, जिसके खुलने खा सबकाे इंतजार रहता है। इस वर्ष 125 दिनों के लंबे इंतजार के बाद 22 अक्टूबर मंगलवार को कोटमसर गुफा पर्यटकों के लिए फिर से खुलने जा रहा है। कोटमसर गुफा अपनी नैसर्गिक बनावट, रहस्य, और रोमांच के लिए जानी जाती है, इस गुफा में दुर्लभ अंधी मछलियों का वास होता है, जो इसे और भी विशेष बनाती हैं, साथ ही गुफा के अंदर प्राकृतिक रूप से बने चूने के स्तंभ अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं, जो पर्यटकों को मोहित कर देते हैं।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक चूड़ामणि सिंग ने बताया कि इस बार गुफा को 1 अक्टूबर के बजाय बारिश के कारण 22 अक्टूबर को खोला जा रहा है। गुफा के भीतर पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। गुफा के अंदर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय गाइड और पार्क के कर्मचारी भी तैनात रहने वाले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे