Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हैदराबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस) अध्यक्ष केटी रामाराव ने तेलंगाना की आर्थिक मंदी के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने आज कहा कि राज्य की खराब स्थिति के लिए कांग्रेस की 'बुलडोजर राज' नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने तेलंगाना के आर्थिक विकास के लिए तत्काल प्रयास करने का आग्रह किया है।
रामाराव ने कहा कि राज्य का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह, जो बीआरएस व्यवस्था के तहत लगातार साल-दर-साल कम से कम 15 प्रतिशत बढ़ रहा था, इस साल सितंबर में पहली बार गिरकर एक प्रतिशत से भी कम हो गया है । उन्होंने कहा कि तेलंगाना एक संपन्न राज्य से आगे बढ़कर अब उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण तेलंगाना जीएसटी संग्रह में फिसड्डी साबित हो रहा है। रामाराव ने कहा कि राज्य में आर्थिक वृद्धि दिखाने वाला एकमात्र क्षेत्र शराब की बिक्री है । यह बताता है कि सरकार की प्राथमिकताएं कहां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी