ग्वालियरः मेहरा स्थित बेशकीमती शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण
- उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के पालन में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ग्वालियर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा दिए गए आदेश के पालन में सोमवार को ग्राम मेहरा में स्थित शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम झाँस
ग्वालियरः मेहरा स्थित बेशकीमती शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण


- उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के पालन में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

ग्वालियर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा दिए गए आदेश के पालन में सोमवार को ग्राम मेहरा में स्थित शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम झाँसी रोड़ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गई संयुक्त टीम ने मेहरा स्थित शासकीय सर्वे क्रमांक-576 की लगभग 11 हजार 200 वर्गफीट जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 156 लाख रुपये आंका गया है।

एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय में विचाराधीन एक जनहित याचिका में गत 23 सितम्बर को उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया था कि वर्षा समाप्त होने के बाद इस सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इस अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मेहरा स्थित सरकारी जमीन से शीला बाई पत्नी लक्ष्मण जाटव सहित अन्य 13 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए गए।

कार्रवाई के लिये गई टीम में नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान, एसडीओपी संतोष पटेल, नायब तहसीलदार सिटी सेंटर महेन्द्र सिंह यादव सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं नगर निगम के मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर