Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर धोबई नदी नोनीहाट समीप ऑटो (जेएच 15 एएफ 8220) ने चार वर्षीय बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जाता है कि चार वर्षीय बच्ची कल्पना कुमारी जो कि अपनी दादी के साथ गाय चरा कर अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान नोनीहाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बच्ची को ठोकर मार दिया, जिससे बच्ची सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल कल्पना कुमारी को इलाज को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए फूलों-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान कल्पना की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने ऑटो पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मृतिका कल्पना कुमारी अपने पिता विशाल राय एवं माता राबड़ी देवी की एकमात्र पुत्री थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार