Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 21 अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज में नवपदस्थापित राजस्व अधिकारी ललन कुमार ठाकुर ने सोमवार को योगदान किया।फारबिसगंज अंचल में राजस्व अधिकारी के स्थानांतरण के बाद काफी समय से यह पद रिक्त था। राजस्व अधिकारी के रूप में ठाकुर ने फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में योगदान दिया।पदभार ग्रहण करने के उपरांत अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक की और खारिज दाखिल, राजस्व प्राप्ति व अतिक्रमण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। लोगों की समस्याओं के समाधान को उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता बताई।
उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सरकार भवन में विभिन्न पंचायतों के राजस्व कर्मचारियों के कार्यो के जल्द ही समीक्षा की जाएगी।जमाबंदी को आधार सेटिंग कार्य समेत जमाबंदी आनलाइन अपडेट करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।मौके पर नाजिर,बड़ा बाबू ,राजस्व कर्मचारी, डाटा आपरेटर संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी,अंचल कर्मी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर