Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 21 अक्टूबर (हि.स.)। 98 दिव्यांग बच्चों को उनके बेहतर जीवन में और सहायक साथी बनने के लिए सहायक उपकरण दिए जाएंगे।
जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र धमदाहा के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा 6 से 18 वर्ष आयु के अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित एवं श्रवण दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया। इस कार्यक्रम में कटिहार एवं पूर्णिया के चिकित्सकों में कटिहार से डॉक्टर नवीन कुमार वर्मा एवं डॉ उदय भान भास्कर एवं पूर्णिया से डॉक्टर मनीष रंजन साहा ने तकरीबन 98 बच्चों का जांच किया, जिसमें अस्थि दिव्यांग के 60 ,दृष्टिबाधित 10बच्चे एवं श्रवण बाधित दिव्यांग 28बच्चे को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया ।
मौके पर जानकारी देते हुए डॉक्टर मनीष रंजन साहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में चिन्हित बच्चों को कुछ महीनो के अंदर सहायक उपकरण समावेशी शिक्षा पूर्णिया के द्वारा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समावेशी शिक्षा समन्वयक डॉ अरविंद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ,डॉक्टर मनीष रंजन साहा , संतोष पटेल, परेश भारती, नागेंद्र यादव, दिव्यांग बच्चों की जांच में किसी प्रकार की और असुविधा न हो सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र धमदाहा के प्रांगण में मौजूद थे। अगला शिविर 22अक्टूबर को प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी में लगेगा ।अब तक जितने भी बच्चे छूट गए है ।वह प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी में लगने वाले शिविर में अपनी दिव्यांगता की जांच करवा कर सहायक उपकरण हेतु जांच करवा सकते है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह