Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित हाईवे ओवरब्रिज के नीचे सोमवार अपरान्ह में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार दम्पति आ गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,पति की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी गुलजार राजभर अपनी बीमार पत्नी रीता राजभर (40) को बाइक पर बैठा कर शहर में डॉक्टर को दिखाने के बाद घर आ रहे थे। जैसे ही दोनों मोहनसराय हाईवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में रीता देवी की मौत हो गई। गुलजार राजभर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । बेटा शनि, सोनू व अनूप रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी