Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के मगदल्ला गांव क्षेत्र स्थित एक घर में क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने छापेमारी कर रेव पार्टी में शामिल नौ युवती और पांच युवकों को हिरासत में लिया है। घर से ड्रग्स, गांजा, शराब के साथ इंजीनियर, जमीन दलाल, थाई गर्ल और सिक्किम-नेपाल की युवतियां पकड़ी गई है। सभी का सूरत सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। सीआईडी क्राइम ने मामले में ड्रग्स बरामदगी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार सूरत शहर के मगदल्ला के एक मोहल्ले में रविवार देर रात स्पा गर्ल और ड्रग्स के साथ पार्टी होने की जानकारी सीआईडी को मिली। इसके बाद सीआईडी ने रात में ही मकान में छापेमारी की। इस दौरान यहां पार्टी चल रही थी। जांच के दौरान कमरा से ड्रग्स, गांजा, शराब समेत स्पा में काम करने वाली नौ महिलाओं को पकड़ लिया। इसके अलावा पांच अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। सीआईडी ने कमरे से नौ ग्राम एमडी ड्रग्स, 22 ग्राम गांजा और सात शराब की बोतलें बरामद की। पकड़े गए युवकों में से एक युवक अमित कुमार यादव के घर यह पार्टी चल रही थी। पार्टी में नौकरी-पेशा, इंजीनियर, हीरा दलाल, डाटा प्रोसेसर्स, जमीन दलाल व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल थे। पकड़ी गई नौ महिलाएं मगदल्ला में रहते हुए शहर के विभिन्न स्पा में काम करती हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध ड्रग्स से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। सभी आरोपितों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय