Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,21 अक्टूबर (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 50 छात्रों ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जिसमे एक छात्रा ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), 31 छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के लिए और 18 छात्रों ने पीएचडी प्रवेश में अपनी जगह बनाई है।
इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान प्रबंधन विज्ञान विभाग का रहा, जहाँ से कुल 17 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।जिसमे एक छात्रा अनु कुमारी ने जेआरएफ में जगह बनायी है।विश्वविद्यालय छात्रो की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सभी छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। जेआरएफ के लिए अनु कुमारी (प्रबंधन विज्ञान विभाग सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य: 31 छात्र, पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य: 18 छात्र।
विभागवार सफलता:
प्रबंधन विज्ञान (17), राजनीति विज्ञान (7), समाजशास्त्र, पुस्तकालय विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान (2 प्रत्येक), हिंदी, अंग्रेजी (5 प्रत्येक), जन्तु विज्ञान (3), वाणिज्य, अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, मीडिया अध्ययन, गांधी और शांति अध्ययन, शिक्षा, संस्कृत (1 प्रत्येक)।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार