यूपी में अपराधी हताश, जनता सो रही चैन की नींद: दिनेश शर्मा
गाजीपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज गाज़ीपुर का दौरा किया। उपमुख्यमंत्
मंच पर दिनेश शर्मा


गाजीपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज गाज़ीपुर का दौरा किया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ग़ाज़ीपुर से कासिमाबाद क्षेत्र में पहुंचें, जहां टाउन नेशनल इंटर कालेज में बीजेपी के अति पिछड़ा महा सम्मेलन को सम्बोधित किया। इसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी की।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर हाल बनवाया। पीएम मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। बीजेपी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव कर स्मारक के लिए 56 करोड़ रुपये दिए। अति पिछड़े और अनुसूचित जाति के समाज ने विदेशी आक्रमणकारियों का मुकाबला किया। दुनिया के ताकतवर लोगों में पीएम मोदी का नाम आता है। मोदी जी,योगी जी सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ सन्त हैं, वह किसी से नहीं डरते। यूपी में माफियाओं पर बुल्डोजर चल रहा है। माफिया अब योगी बाबा से माफी की गुहार लगा रहे हैं। आज यूपी में अपराधी कांप रहा है,जनता चैन की नींद सोती है। विपक्षी दलों ने आज तक देश-प्रदेश का कोई विकास नही किया। बीजेपी सरकार में विकास का एक एक पैसा जनता तक पहुंच रहा है। बीजेपी सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाया। भाजपा सरकार ने घर घर बिजली का कनेक्शन दिया। बीजेपी सरकार ने गांव-गांव सड़कें बनवायी। बीजेपी पिछड़े,अति पिछड़े समेत सभी वर्गों का विकास कर रही।

श्री शर्मा ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही शिक्षामित्रों को नियमित किए जाने व पुरानी पेंशन लागू किए जाने के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अपने शासनकाल में जो विसंगति उनके द्वारा की गई थी, उसके शुद्धीकरण का उपाय उनके पास भी नहीं है । शिक्षामित्रों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन्हें बेरोजगार नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई। 1लाख37 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई। 4लाख 50हजार भर्ती पारदर्शी रूप से हुई है। 1करोड़67लाख लोगों को वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट एवं लघु उद्योगों के माध्यम से रोजगार दिया गया है। कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश राजभर विधायक अलका राय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम /सियाराम