गढ्ढे में जमा पानी से कर रहे सिंचाई, खेत सूखने से किसान चिंतित

    20-Jul-2021 21:57:22 PM
Total Views |
आमदी खार में सड़क किनारे इस तरह गड्ढे में जमा पानी को मोटर पंप के सारे सूखे खेत तक पहुंचा रहे किसान।


धमतरी, 20 जुलाई ( हि. स.)।अंचल में पर्याप्त बारिश नहीं होने से तैयार हो रही खरीफ फसल के नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है ,कई खेतों में दरारें भी आनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में किसान अपनी फसल को बचाने के लिए जहां से भी संभव हो सिंचाई करके फसल को बचाने में लगे हुए हैं। कुछ किसान गड्ढों व डबरी में भरे हुए पानी को मोटर पंप के सहारे खेतों तक ला रहे हैं, ताकि खरीफ की फसल को बचाया जा सके। इस साल पर्याप्त बारिश नहीं होने से खेती किसानी का कार्य काफी पिछड़ गया है। जिन किसानों ने धान की पहले बुवाई कर ली है वे इन दिनों फसल को सूखे से बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। आमदीखार के कुछ किसान गड्ढों में जमा पानी को खेत तक लाने के लिए मोटर पंप से ले जाने का प्रयास कर रहे थे। किसान रामसिंह देवांगन, धीरेंद्र देवांगन, पवन साहू ने बताया कि तैयार हो रही फसल सूख रही है, इसके लिए खेत के उस पार गड्ढे में जमा पानी को खेत तक ले जा रहे हैं, ताकि सूख रही फसल को नया जीवन मिल सके। मालूम हो कि इस साल आशानुरूप बारिश न होने के कारण खरीफ की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। कई किसान तो अब तक बुआई नहीं कर पाए हैं, वहीं जिन किसानों ने धान की बुवाई पहले ही कर ली है वे संबंधित बांध से पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं, ताकि फसल को बचाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा