संजीव
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 अक्टूबर को भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं, हालांकि उनका भोपाल में कोई कार्यक्रम नहीं है। वे होशंगाबाद में संभाग कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें भोपाल व नर्मदापुरम के करीब 7000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम से पहले 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सागर संभाग के छतरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि भले ही शाह का भोपाल में कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन वह भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में थोड़ी देर रुककर कुछ नेताओं से बात करेंगे।
बसपा की जनसभा 14 को
दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी की राजधानी भोपाल में जनसभा 14 अक्टूबर को होगी। जनसभा कोलार के दशहरा मैदान में होगी। जिसमें प्रदेश प्रभारी व उप्र में विधायक रामअचल राजभर व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार मौजूद होंगे। यह सभा एट्रोसिटी एक्ट, एससी-एसटी व ओबीसी आरक्षण के समर्थन में आयोजित की जा रही है।