नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को योग करने वालों को बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, दुनियाभर में योग करने वाले सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बधाई।
योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है| लेकिन यह अकेले भारत से ही संबंधित नहीं है। यह समूची मानवता की अमूर्त विरासत है। आप जहां कहीं भी हों, मैं आपको योग पद्वति के बारे में जानने और इसे करने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पारामारीबो (सूरीनाम) में राष्ट्रपति बुतरशय के साथ योग दिवस समारोह में भाग लूंगा।
ऐसा पहली बार है जब दो देशों के प्रमुख एक साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ग्रीस, सूरीनाम और क्यूबा की नौ दिवसीय यात्रा पर हैं। श्री कोविंद यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को सूरीनाम की राजधानी पारामारीबो पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/राधा रमण