By HindusthanSamachar | Publish Date: May 18 2018 4:05PM
हमीरपुर, 18 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन में भागीदारी आन्दोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र प्रजापति ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2019 से पहले 27 प्रतिशत ओबीसी को मंडल कमीशन का पूरा फायदा नहीं दिया गया तो लोकसभा चुनाव में अति दलित मतदान का बहिष्कार करेंगे।
कलेक्ट्रेट परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजधर के सामने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अति पिछड़े, अति दलितों के हक और अधिकार के लिये यह मंच बना है। मंडल कमीशन का लाभ कुछ गिनी चुनी जातियां ही ले रही हैं। 2019 के चुनाव से पहले सरकार ने पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा के नाम से अलग व्यवस्था करे, साथ ही एससी एसटी के आरक्षण में दलित, अति दलित और महा दलित के नाम से विभाजन भी करें। यदि सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले यह व्यवस्थायें नहीं की तो चुनाव में वोट का बहिष्कार होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी अति पिछड़ा, अति दलित वर्ग ने सरकार को केवल वोट देने का कार्य किया है। मगर अब यह समाज जाग गया है। जो बेरोजगार हैं सरकार उन्हें पांच सौ रुपये पेंशन के रूप में देने की व्यवस्था करे। उन्होंने बिहार व गुजरात की तर्ज पर यूपी में शराबबंदी किये जाने की मांग भी रखी।
हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/राजेश